छपरा शहर से अपहृत बच्चा अपहर्ताओं के चंगुल से छूट ट्रेन से कूद कर भागा ; बलिया से बरामदगी के बाद परिवार वालों में खुशी

छपरा शहर से अपहृत बच्चा अपहर्ताओं के चंगुल से छूट ट्रेन से कूद कर भागा ; बलिया से बरामदगी के बाद परिवार वालों में खुशी

CHHAPRA DESK – सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के माड़ीपुर गांव निवासी एक बालक अपराधियों के चंगुल से बच बचाकर भाग निकलने में सफल रहा है. उक्त बालक को बलिया के यादव नगर गांव से बरामद कर लिया गया है. अपराधियों के चंगुल से बचकर भाग निकला बालक मांझी थाना क्षेत्र के माड़ीपुर गांव निवासी मनोज कुमार यादव का पुत्र आदित्य कुमार है. बताया जाता है कि वह बालक बुधवार की सुबह छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत ब्रह्मपुर के समीप स्थित कॉलोनी में घरवालों के साथ रहता है. आज सुबह नकाबपोश दो अपराधियों के द्वारा उसे कॉलोनी से किडनैप किया गया था। जिसके बाद परिवार वाले उसकी खोजबीन में लगे थे तभी ने सूचना दी कि उनका बच्चा सीमावर्ती बलिया के यादव नगर गांव में है. जिसके बाद परिजन वहां पहुंचकर बच्चे को अपने साथ घर लेकर आयें. बरामदगी के बाद किशोर ने बताया कि वह ब्रह्मपुर के समीप बुधवार की सुबह टहल रहा था तभी दो संदिग्ध नकाबपोश लोगों ने उसे पकड़कर उसके मुंह पर पाउडर छिड़ककर बेहोश कर दिया और छपरा से बलिया जाने वाली खड़ी ट्रेन में एक सीट पर उसे लिटा दिया. बकुलहां रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के रुकने पर उसे होश आया तो उसने देखा कि दोनों नकाबपोश दूर बैठे हैं. जिसके बाद मौका पाकर वह ट्रेन से उतरकर भाग निकला. भागते भागते वह मांझी घाट के समीप यादव नगर पहुंच गया. नशे का असर होने तथा भागने के कारण वह प्यास से व्याकुल था. उसकी हालत देख एक महिला ने पानी पिलाया तथा उसे ढांढस बंधाया. बाद में मोबाइल पर फोन कर परिजनों को बुलाया गया तथा किशोर अपने परिजनों से लिपट कर रोने लगा. उसकी आपबीती सुन कर परिवार वालों के आंखों से खुशी के आंसू निकलने लगे. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में परिवार वालों के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी गई है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़