CHHAPRA DESK – छपरा शहर से दिनदहाड़े एक युवक का अपहरण कर उसे दियारा क्षेत्र में नदी के समीप ले जाकर झोपड़ी में बांध जमकर पिटाई की गई. उनके दरिंदगी का निशान उस युवक के पूरे शरीर पर उभर आया है. हालांकि परिवार वालों की पहल पर उन लोगों के द्वारा उस युवक को मुक्त किया गया. क्योंकि, इस पूरे विवाद की जड़ दो परिवारों का आपसी रंजिश है. जिसके बाद उस युवक को उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है.
विदित हो कि सारण जिले के गड़खा थाना अंतर्गत रसीदपुर निवासी अनिल कुमार यादव का 19 वर्षीय पुत्र रणधीर कुमार यादव छपरा शहर स्थित राम जयपाल कॉलेज में दोस्त के साथ उसकी बहन का एडमिशन कराने आया था. जहां से डोरीगंज थाना क्षेत्र निवासी नन्हक राय के घरवालों के द्वारा स्कॉर्पियो से उसका अपहरण राम जयपाल कॉलेज से ही कर लिया गया. जिसका वीडियो राम जयपाल कॉलेज के आसपास सीसीटीवी लगे फुटेज में भी देखने को मिला है.
इस बात की जानकारी देते हुए जख्मी युवक रणधीर कुमार यादव ने बताया कि वे लोग उसे लेकर डोरीगंज के नदी घाट स्थित एक झोपड़ी में ले गए, जहां उसे बांधकर लाठी-डंडे से खूब पीटा. तब तक छपरा कोर्ट में मौजूद उसके चाचा रामजी कुमार को सूचना मिली और उनके द्वारा उनको फोन पर पुलिस को सूचना देने की बात कही गई तो वे लोग उसे छोड़ दिए. जिसके बाद वो छपरा पहुंचा और परिवार वालों के द्वारा उसका उपचार छपरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.
विवाहिता की हत्या या आत्महत्या को लेकर दोनों परिवारों में है विवाद
यहां बता दें कि नन्हक राय की पुत्री अनुष्का की शादी गड़खा थाना क्षेत्र के रसीदपुर निवासी रामजी कुमार राय के छोटे भाई श्याम कुमार से बीते वर्ष नवंबर महीने में धूमधाम से की गई थी. जिसके बाद इस वर्ष फरवरी महीने में अनुष्का का शव उसके ससुराल फंदे से लटकते हुए पाया गया था. उस मामले में रामजी कुमार को को भी नामजद किया गया था,
लेकिन अनुसंधान में उनका नाम हटाए जाने के बाद अनुष्का के मायके वाले आक्रोशित हैं. आज कोर्ट में तारीख थी. जिसमें दोनों पक्ष मौजूद थे. तभी नन्हक राय के साथ कोर्ट में पहुंचे उनके परिवार वालों ने रामजी कुमार को पकड़ कर उसका मोबाइल छीन लिया और उसे लेकर एसपी के पास पहुंचे. एसपी ने मामले को समझाते हुए कोर्ट से निर्णय आने की बात कही.
उसी बीच रामजी कुमार का भतीजा रणधीर का फोन आया और नन्हक राय के परिवार वालों ने फोन पर उसका पता पूछा तो उसके द्वारा बताया गया कि राम जयपाल कॉलेज में है. तब वे लोग स्कॉर्पियो से रामजयपाल कॉलेज पहुंचे और उसे कॉलेज से जबरन उठाकर डोरीगंज ले जाकर झोंपडी में बांधकर बेरहमी से पीटा. जिसके बाद उन लोगों के द्वारा नगर थाना को इस मामले में शिकायत की गई है.