Chhapra Desk – छपरा शहर के योगिनियां मोड़ दहियावां टोला स्थित मां कल्याणी दुर्गा मन्दिर के प्रथम तल पर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई. इस अवसर पर महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, महामंत्री शान्तनु कुमार तथा भाजपा युवा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल सहित सभी सदस्यों को मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष रितेश सिंह सिग्रीवाल तथा सचिव सुरजीत सिंह के द्वारा अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया.

कलश यात्रा योगिनिया मोड़ से छपरा कचहरी स्टेशन होते हुए साढ़ा रोड, मौना चौक, साहेबगंज, थाना चौक, म्युनिसिपल चौक होते हुए मंदिर पर आकर समाप्त हुआ. मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष ने बताया सवा क्विंटल पीतल की गणेश प्रतिमा का मन्दिर के प्रथम तल पर स्थापना की गई है.

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष, जिला महामन्त्री, दुर्गा मन्दिर अध्यक्ष, सचिव सुरजीत सिंह, सदस्य विजय श्रीवास्तव, अनुज कुमार बजरंगी, विक्की कुमार, लड्डू बाबा, गुड्डू कुमार, आशिष कुमार, अमन कुमार आदि शहर के गणमान्य लोग शामिल हुए.
![]()
