छपरा : शौच से लौट रही महिला को ओवरलोडेड बालू लदे ट्रैक्टर ने रौंदा ; ट्रैक्टर पलटने के बाद चालक फरार

CHHAPRA DESK – सारण जिले के गड़खा थाना अंतर्गत पर पिरारी गांव के समीप अनियंत्रित ओवरलोडेड बालू लदे ट्रैक्टर ने एक महिला को रौंद दिया. जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई। जिसके बाद मृत महिला की पहचान गड़खा थाना क्षेत्र के पिरारी कसीना गांव निवासी रामेश्वर ठाकुर की 65 वर्षीय पत्नी रामावती देवी के रूप में की गई. इस दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया.

जिसके बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. इस घटना की सूचना मिलते ही मृत महिला के घर वालों में कोहराम मच गया. वहीं स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना गड़खा थाना को दी. जिसके बाद थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द किया गया है.

घटना के संबंध में मृत महिला के परिजनों ने बताया कि वह शौच के लिए खेत की तरफ गई थी। वापस लौट रही थी तभी पिरारी मार्ग पर अनियंत्रित ओवरलोडेड बालू लदे ट्रैक्टर सड़क किनारे उसे रौंदते हुए पलट गई. वह सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़