छपरा सदर अस्पताल में असामाजिक तत्वों ने किया हंगामा ; मारपीट के बाद पहुंची पुलिस तो भागे

छपरा सदर अस्पताल में असामाजिक तत्वों ने किया हंगामा ; मारपीट के बाद पहुंची पुलिस तो भागे

CHHAPRA DESK – छपरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में शनिवार की रात कुछ असामाजिक तत्वों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. जिसके बाद दो पक्षों के बीच मारपीट भी हो गई. जिससे थोड़ी देर के लिए सदर अस्पताल में अफरातफरी मची रही. वही इस घटना की सूचना भगवान बाजार थाना अध्यक्ष को दी गई. सूचना के बाद भगवान बाजार थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची तो सभी असामाजिक तत्व भाग खड़े हुए.

हालांकि इस मामले में किसी पक्ष के द्वारा कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि नई बाजार के कुछ लोग सदर अस्पताल किसी मरीज के उपचार को लेकर पहुंचे थे, जहां किसी बात को लेकर अस्पताल में उनकी बहस हो गई और बात मारपीट तक पहुंच गई. उस दौरान एक व्यक्ति की पिटाई भी हो गई. जिससे अस्पताल में तनाव की स्थिति बन गई.

हालांकि पुलिस के पहुंचने के बाद सभी असामाजिक तत्व भाग खड़े हुए. बता दें कि छपरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी एवं पैथोलॉजिकल जांच केंद्र के बाहर आए दिन कुछ ना कुछ हंगामा हो रहा है. कभी जांच के नाम पर तो कभी मरीज को दिखाने के नाम पर पैसे की उगाही का खेल भी चल रहा है. जिसको लेकर अस्पताल में हो-हंगामा एवं मारपीट की घटनाएं भी हो रही है.

Loading

57
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़