CHHAPRA DESK – छपरा सदर अस्पताल में हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. शायद ही ऐसा कोई दिन निकल रहा है जिस दिन हंगामा नहीं हो पा रहा है. आज दिन की शुरुआत हुई ऐसे ही एक हंगामा के बीच हुई, लेकिन अस्पताल प्रशासन के द्वारा शीघ्र ही पुलिस को सूचना देकर बुलाने के बाद मामला टल गया, नहीं तो बवाल तय था. बता दे कि तरैया थाना के परौना गांव निवासी सूरज राम के द्वारा अपनी पत्नी सीमा देवी को छपरा सदर स्थल में भर्ती कराया गया था.
जहां उनके संबंधी वार्ड दो पार्षद नेहा देवी अपने पति राजीव रंजन दास के साथ पहुंची थी. उस समय इमरजेंसी ड्यूटी पर डॉक्टर पंकज कुमार मौजूद थे. मरीज के उपचार में लापरवाही का आरोप प्रत्यारोप के बीच बात बढ़ते-बढ़ते मारपीट की नौबत आ गई और जमकर बवाल हो गया. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन के द्वारा इस घटना की सूचना भगवान बाजार थाना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद पुलिस शीघ्र ही अस्पताल पहुंच गई.
जिसके कारण समझा-बुझाकर मामला शांत कराया गया. उसे दौरान वार्ड पार्षद नेहा देवी ने बताया कि उनके मरीज की उचित देखभाल नहीं की जा रही थी. यह बात चिकित्सक को बोला गया तो वह आग-बबूला हो गये. जिसके बाद उनके पति और परिवार वाले भी भड़क गये और स्थिति मारपीट की उत्पन्न हो गई थी. तब तक पुलिस पहुंची और मामला शांत हुआ. हालांकि इस मामले में किसी भी पक्ष के द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है.
विदित हो कि बीते शनिवार को भी उसी चिकित्सक के ड्यूटी के दौरान रात में बवाल हुआ था और पुलिस को बुलाया गया था. शनिवार की रात नई बाजार के कुछ लोग सदर अस्पताल किसी मरीज के उपचार को लेकर पहुंचे थे, जहां किसी बात को लेकर अस्पताल में उनकी बहस हो गई और बात मारपीट तक पहुंच गई थी. जिसके बाद असामाजिक तत्वों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और दो पक्षों के बीच मारपीट भी हो गई थी.
जिससे थोड़ी देर के लिए सदर अस्पताल में अफरातफरी मची रही. वही इस घटना की सूचना भगवान बाजार थाना अध्यक्ष को दी गई. सूचना के बाद भगवान बाजार थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची तो सभी असामाजिक तत्व भाग खड़े हुए. हालांकि उस मामले में भी किसी पक्ष के द्वारा कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी. इसके अलावा एक सप्ताह के अंदर ओपीडी एवं पैथोलॉजिकल जांच केंद्र के समीप भी मारपीट हुई थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ.