छपरा सदर अस्पताल में चो’री करते एक चो’र रंगे हाथ धराया अन्य चो’र फरार

छपरा सदर अस्पताल में चो’री करते एक चो’र रंगे हाथ धराया अन्य चो’र फरार

CHHAPRA DESK – छपरा सदर अस्पताल में चोरी करते एक चोर को अस्पताल कर्मियों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. जबकि अन्य चोर बाउंड्री फांदकर भाग निकलने में सफल रहे. जिसके बाद इस घटना की सूचना भगवान बाजार थाना पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर थाना ले गई. गिरफ्तार चोर नाबालिग ही बताया जा रहा है.

जिसके द्वारा अपने दो-तीन साथियों के साथ सदर अस्पताल का बड़ा टेबल दिनदहाड़े चोरी कर पोस्टमार्टम के समीप बाउंड्री से उसे सड़क की तरफ ले जाया जा रहा था. तब तक अस्पताल कर्मियों की नजर उसपर पड़ गई. उस दौरान अन्य चोर बाउंड्री फांदकर भाग निकले. जबकि एक नाबालिक चोर पकड़ा गया है. इस संबंध में अस्पताल कर्मियों ने बताया कि सदर अस्पताल स्थित परित्यक्त मलेरिया विभाग भवन से एक बड़ा टेबल

चोरी कर उसे बाउंड्री से अस्पताल के बाहर पहुंचाने की कोशिश की जा रही थी. तभी नजर पड़ने पर अन्य चोर भाग निकले. जबकि, एक चोर को पकड़ा गया, जिसे पुलिस के हवाले किया गया है. पुलिस गिरफ्तार चोर से उसके साथियों के विषय में जानकारी हासिल कर रही है. जिसके बाद उनकी भी गिरफ्तारी होगी.

बता दें कि छपरा सदर अस्पताल में नशेरियों का भी जमावड़ा लग रहा है और समय मिलते ही वह सदर अस्पताल के किसी न किसी सामान पर हाथ साफ कर देते हैं. हालांकि कई बार सदर अस्पताल में चोरी करते रंगे हाथ चोरों को गिरफ्तार भी किया गया है, लेकिन सदर अस्पताल से लगातार चोरी होने वाली किसी भी बाइक का पता नहीं लग पाता है.

Loading

133
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़