छपरा सदर अस्पताल में दलालों के खिलाफ भड़के जिला परिषद अध्यक्षा के पति ; डॉक्टर से लेकर सिविल सर्जन तक की लगाई क्लास

Chhapra Desk छपरा सदर अस्पताल में बुधवार की रात दलालों के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद जिला परिषद अध्यक्षा जयमित्रा देवी के पति अमर राय अपने सहयोगियों के साथ छपरा सदर अस्पताल पहुंचे. जहां उनके द्वारा इमरजेंसी वार्ड में जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक की जमकर क्लास लगाई गई. उन्होंने कहा कि आप लोग दलालों को बैठा कर रखते हैं, जोकि मरीजों से पैसे की वसूली करते हैं. कभी जांच के नाम पर तो कभी रिपोर्ट के नाम पर और जवाब सवाल करने पर मरीजों को पीएमसीएच रेफर कर दिया जाता है. छपरा सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में जमकर अपनी भड़ास निकालने के बाद वह सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचे, जहां उनके द्वारा सिविल सर्जन की भी खिंचाई कर दी गई.

बताते चले कि बीती संध्या डोरीगंज थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच जमकर हुई थी. मारपीट के बाद नरेश महतो घायल अवस्था में परिवार सहित छपरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उपचार के क्रम में उनसे दवा के नाम पर और जांच के नाम पर भी पैसे की वसूली कर ली गई. वही दलाल उससे पैसा ऐंठने के लिए लगातार लगे रहे. जिसके बाद आज बुधवार को जख्मी परिवार के द्वारा इस बात की सूचना जिला परिषद अध्यक्षा पति अमर राय को दी गई.

सूचना के बाद अमर राय अपने सहयोगियों के साथ छपरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचे, जहां इलाजरत लोगों के द्वारा उनके समक्ष अस्पताल प्रशासन के ऊपर सवाल खड़े कर दिए गये. जिसके बाद वह भड़क गए और चिकित्सक एवं अस्पताल कर्मचारियों पर अपनी भड़ास निकालने के बाद सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचे, जहां उनके द्वारा सिविल सर्जन से दलालों पर कार्रवाई करने की मांग की गई. इस घटना के बाद देखते ही देखते अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड परिसर में सन्नाटा छा गया और दलाल अपनी राह हो लिये.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़