CHHAPRA DESK – छपरा सदर अस्पताल में नीतीश सरकार का शराबबंदी पूरी तरह फेल है. यहां दारूबाजों की जमकर पार्टियां चलती है. जिसका प्रमाण छपरा सदर अस्पताल का प्रतिरक्षण कार्यालय परिसर एवं अस्पताल परिसर है. अगर आपको इस पर विश्वास नहीं हो रहा तो आप छपरा सदर अस्पताल के प्रतिरक्षण कार्यालय, यक्ष्मा विभाग एवं ब्लड बैंक जाने वाले रास्ते का एक बार निरीक्षण कर ले. आपको सहसा विश्वास हो जाएगा. अगर आप अस्पताल जाने की जहमत भी नहीं उठाना चाहते हैं तो इस खबर का वीडियो जरूर देखें. सब कुछ देखने को मिल जाएगा. लेकिन इस मामले में अस्पताल प्रशासन पूरी तरह चुप्पी साधे हुए हैं. यहां 8 PM टेट्रा पैक शराब की दर्जनों रैपर और डिब्बे काली पॉलीथिन में फेंके मिल जाएंगे. वही रॉयल स्टेज हो या अन्य ब्रांड की शराब है यहां सभी की खाली बोतलें देखने को मिल जाएगी और वह भी सैकड़ों की संख्या में. जिससे यह साफ जाहिर होता है कि यहां शराब पार्टिया चलती हैं. अब सवाल यह उठता है कि आखिर शराब पार्टी करता कौन है?….. इस सवाल का जवाब कौन देगा?….. अस्पताल प्रशासन या जिला प्रशासन, आखिर कौन ?