CHHAPRA DESK – सारण जिला का छपरा सदर अस्पताल MBBS एमबीबीएस पास छात्रों के लिए Internship इंटर्नशिप कराए जाने का पहला अस्पताल बन गया है. यह पहला अवसर है जब छपरा सदर अस्पताल को Internship इंटर्नशिप के लिए सरकार के द्वारा मनोनीत किया गया है और छपरा सदर अस्पताल से पहले Internship इंटर्नशिप करने वाले चिकित्सक मोहम्मद आलम महताब बने हैं, जो कि सिवान जिले के मूल निवासी हैं और चाइना के बीहु यूनिवर्सिटी से MBBS एमबीबीएस की पढ़ाई विगत वर्ष 2021 में पूरी की है.
जिसके बाद वह भारत सरकार के नियमानुसार एमसीआई परीक्षा को क्वालीफाई किया. तदुपरांत सरकार के द्वारा उन्हें इंटर्नशिप करने की मंजूरी मिली है और उन्हें इंटर्नशिप के लिए छपरा सदर अस्पताल को नामित किया गया. जिसके बाद सारण सिविल सर्जन डॉक्टर सागर दुलाल सिन्हा के द्वारा छपरा सदर अस्पताल में इंटर्नशिप के लिए अनुमति दी गई और अब वह सदर अस्पताल के चिकित्सकों के साथ मरीजों की सेवा में लगे हैं.
इस बाबत पूछे जाने पर डॉक्टर आलम महताब ने बताया कि उनके द्वारा वर्ष 2021 में चाइना से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की. जिसके बाद वह इंडिया आए और एमसीआई का एग्जाम भी प्रथम प्रयास में क्वालीफाई कर लिया. अब इंटर्नशिप के लिए उन्हें छपरा सदर अस्पताल अलॉट किया गया है, जहां वह इंटर्नशिप कर रहे हैं. वहीं अस्पताल के सभी चिकित्सकों का उन्हें परस्पर सहयोग भी मिल रहा है.