CHHAPRA DESK – छपरा सदर अस्पताल में अब 24×7 पैथोलॉजिकल जांच की सुविधा प्रारंभ कर दी गई है. इस अत्याधुनिक पैथोलॉजिकल जांच सेंटर का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन सरण डीएम राजेश मीना, सिविल सर्जन डॉक्टर सागर दुलाल सिन्हा एवं अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एसडी सिंह ने किया. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉक्टर सिन्हा ने बताया कि अब छपरा सदर अस्पताल में सातों दिन 24 घंटे पैथोलॉजिकल जांच की सुविधा उपलब्ध रहेगी.
इस बाबत पैथोलॉजिकल जांच सेंटर पर अत्याधुनिक मशीनों को इंस्टॉल किया जा रहा है. इस पैथोलॉजिकल जांच सेंटर में लगभग 90 से 95% तक पैथोलॉजिकल जांच उपलब्ध हो सकेगा. जो की पूरी तरह निशुल्क होगा. उन्होंने बताया कि ओपीडी बंद होने के बाद आए दिन पैथोलॉजिकल जांच के लिए गरीब मरीजों का शोषण किए जाने की शिकायत उनको मिलती रहती थी. वहीं सरकार की परिकल्पना को धरातल पर उतारते हुए उनके द्वारा छपरा सदर अस्पताल में 24×7 पैथोलॉजिकल जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. जिससे गरीब मरीजों को काफी राहत मिलेगा.
वही अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एसडी सिंह ने बताया कि ओपीडी स्थित पैथोलॉजिकल जांच सेंटर को 24 घंटे के लिए खोला जाएगा और यह सातों दिन काम करेगा. जिससे कि सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में आने वाले मरीजों को भी आवश्यकता अनुसार शीघ्र पैथोलॉजिकल जांच की सुविधा उपलब्ध हो सके. इस मौके सारण डीएम, डीडीसी, सीएस एवं डी एस के साथ सदर अस्पताल के सभी चिकित्सक एवं जांच सेंटर के कर्मी मौजूद रहे.