छपरा सदर अस्पताल में बंध्याकरण के बाद महिला की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा

छपरा सदर अस्पताल में बंध्याकरण के बाद महिला की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा

CHHAPRA DESK – छपरा सदर अस्पताल में बंध्याकरण के बाद एक महिला की मौत पर परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे मैं लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बिनटोलिया गांव की रहने वाली सुकांति देवी की मौत बंध्याकरण ऑपरेशन के बाद हो गई.

सदर अस्पताल में बंध्याकरण के बाद हुई मौत से नाराज लोगों ने हंगामा किया और मुआवजे की मांग की. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने सुकांति देवी के शव का पोस्टमार्टम कराया और नियमानुसार मुआवजा देने की बात कही है. अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि शांति देवी को पूर्व से ही मिर्गी की बीमारी थी. ऑपरेशन के बाद झटका आया और उनकी मौत हो गई.

जिसके बाद विधि सम्मत कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद भी की जाएगी. सुगंती देवी के परिजनों को नाराजगी इस बात से थी कि उनकी मृत्यु के बाद उनके शव को एंबुलेंस से घर भेज दिया गया था. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने सुगंति देवी के शव का पोस्टमार्टम छपरा सदर अस्पताल में कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़