Chhapra Desk – छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराए गए कैदी की मौत उपचार के दौरान हो गई. जिसके बाद जिला प्रशासन के द्वारा कैदी के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने को लेकर मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया. जिसके बाद मेडिकल बोर्ड की मौजूदगी में कैदी के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. मृत कैदी सोनपुर थाना क्षेत्र के भरपुरा गांव निवासी पप्पू पासवान का 21 वर्षीय पुत्र कन्हाई प्रसाद बताया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस के द्वारा उसे बीते दिन गिरफ्तार किया गया था.
जिसके बाद जेल भेजे जाने के क्रम में उसे अस्वस्थ पाया गया और उसे बीती रात्रि ही छपरा सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती कराया गया था. जहां उसका उपचार चल रहा था. इसी बीच बुधवार की संध्या अचानक उसकी मौत हो गई. जिसके बाद मेडिकल बोर्ड के द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द किया गया है. बताया जा रहा है कि वह युवक शराब का पूरी तरह लती था और बीते दिन गिरफ्तारी के बाद शराब मिल नहीं मिलने के कारण उसकी स्थिति बिगड़ रही थी.