छपरा सदर अस्पताल में मरीज की मौत के बाद आईसीयू में परिजनों ने किया हंगामा ; मंत्री ने दिया जांच का आदेश

छपरा सदर अस्पताल में मरीज की मौत के बाद आईसीयू में परिजनों ने किया हंगामा ; मंत्री ने दिया जांच का आदेश

CHHAPRA DESK- छपरा सदर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. परिजनों का आरोप था कि अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही से मौत हुई है. मृतका जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के धनाव गांव निवासी राजकुमार सिंह की 14 वर्षीय पुत्री जुली कुमारी थी, जो कि किडनी पेशेंट थी. चिकित्सकों ने उसे आईसीयू में भर्ती किया था, जहां उपचार के चरण में उसकी मौत हुई है. हालांकि परिजन इसे लापरवाही बता रहे थे और हंगामा कर रहे थे.

तभी सदर अस्पताल के निरीक्षण पर पहुंचे कला एवं संस्कृति मंत्री जितेंद्र राय वहां पहुंचे और उन्होंने मामले में अस्पताल प्रबंधन को जांच का आदेश दिया. वहीं हंगामे की सूचना के बाद मौके पर भगवान थाना पुलिस पहुंची और जांच प्रारंभ कर दिया. इस मामले में अस्पताल प्रशासन के द्वारा जांच करने की बात कही गई है. वहीं समझाने बुझाने के बाद परिजन शव लेकर चले गए.

परिजनों का आरोप था कि आईसीयू में कोई डॉक्टर नहीं था और वहां मौजूद नर्स के द्वारा बार-बार करने के बाद भी मरीज पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था. जिसके कारण मौत हुई है.

Loading

E-paper