CHHAPRA DESK – छपरा सदर अस्पताल में महिला दलाल भी काफी संख्या में सक्रिय है, जिन्होंने अस्पताल प्रशासन के नाक में भी दम कर रखा है. अस्पताल कर्मियों से डरना तो दूर उनके द्वारा अस्पताल कर्मियों के खिलाफ भी शिकायत कर दी जा रही है. ऐसा ही एक मामला शनिवार को भी देखने में सामने आया है जब एक महिला दलाल ने अस्पताल कर्मचारियों के खिलाफ ही थाने में शिकायत कय दी. पुलिस भी जांच करने अस्पताल पहुंच गई.
भगवान बाजार थानाध्यक्ष जांच के लिए स्वयं पहुंचे थे. जांच के क्रम में जब उन्हें पता चला कि जिसके खिलाफ उनके द्वारा शिकायत की गई है वह अस्पताल का कर्मचारी है और जिस महिला के द्वारा शिकायत किया गया है वह कथित तौर पर आंगनबाड़ी सेविका है. जोकि अस्पताल में दलाली करती है. इस जानकारी के बाद वह महिला वहां से खिसकने लगी.
जब पुलिस द्वारा उससे अपना आई कार्ड दिखाने और लिखित शिकायत करने की बात कही गई तो वह अस्पताल से भाग खड़ी हुई. बता दें कि वह अस्पताल मैं मरीजों से जांच और उपचार के नाम पर वसूली करने के साथ ही उन्हें निजी क्लीनिक तक पहुंचाने का भी काम करती है, लेकिन उसके डर के कारण कोई अस्पताल कर्मी उसके खिलाफ शिकायत भी नहीं कर पाता है. क्योंकि उसके द्वारा कई बार अस्पताल में हंगामा भी किया जा चुका है और अब तो उसने अस्पताल कर्मियों के खिलाफ शिकायतें भी शुरू कर दी है.