CHHAPRA DESK – छपरा सदर अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सदर अस्पताल कैंपस स्थित एसएनसीयू विभाग के समीप स्थित विशालकाय पीपल का पेड़ अचानक टूट कर गिर गया. जिसके कारण पेड़ की चपेट में आने से एक निजी कार क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं कार में बैठा युवक बाल-बाल बच गया. उसी क्रम में पेंड की चपेट में आने से एक विद्युत पोल भी टूट कर गिर गया. जबकि पेंड़ की चपेट में आने से एक एंबुलेंस भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुआ है. हालांकि संयोग रहा की देर शाम होने के कारण पेंड़ के समीप कोई नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. क्योंकि एसएनसीयू वार्ड में भर्ती बच्चों के परिजन वहां बैठे रहते हैं. हालांकि विशालकाय पीपल का पेड़ गिरने के बाद सीएस कार्यालय जाने का रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो गया. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन के द्वारा इस बात की सूचना वन विभाग को तथा बिजली विभाग को दी गई. सूचना के बाद विद्युत विभाग ने उस ट्रांसफार्मर का विद्युत कनेक्शन काट दिया. वहीं वन विभाग की टीम के द्वारा पेड़ को काटकर हटाए जाने का कार्य किया जा रहा है. समाचार प्रेषण तक अस्पताल का वह मार्ग अवरुद्ध था और पेंड़ को काटकर हटाए जाने की प्रक्रिया की जा रही थी.