CHHAPRA DESK – छपरा सदर अस्पताल में शुक्रवार की रात नंदलाल की गोली मारकर हत्या मामले में शनिवार की रात काफी उहापोह के बाद प्राथमिकी दर्ज कराई गई. यह प्राथमिकी मृतक के भाई शर्मा के बयान पर दर्ज की गई है. दर्ज प्राथमिकी में चार युवकों को नामजद किया गया है. वही प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ कर रही है.
इस दौरान पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में भी ले रखा है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. हालांकि सूत्रों की माने तो पुलिस के द्वारा एक नामजद अभियुक्त को भी उठाया गया है. लेकिन पुलिस उसके विषय में कुछ भी बताने से फिलहाल परहेज कर रही है. वही इस हत्या के बाद दलालों में हड़कंप मचा हुआ है.
बता दें कि सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड परिसर में दलालों के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और उसी बीच किसी दलाल ने गोली चला दी और गोली नंदलाल के सीने में लगी. जिसके बाद सदर अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. बता दें कि नंदलाल छपरा सदर अस्पताल में अपना निजी एंबुलेंस चलवाता था. जिसे भी विवाद का एक कारण माना जा रहा है.