छपरा सदर अस्पताल से मरीज के परिजन का लॉकेट चो’री ; एक चो’र गिरफ्तार, चप्पल छोड़कर भागे अन्य चोर

छपरा सदर अस्पताल से मरीज के परिजन का लॉकेट चो’री ; एक चो’र गिरफ्तार, चप्पल छोड़कर भागे अन्य चोर

 

CHHAPRA DESK – छपरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में आज अल सुबह चोरों ने मरीजों का कीमती सामान चोरी करना शुरू कर दिया. सुबह के 5:00 बज रहे थे. मरीज और उनके परिजन अभी सोए हुए थे. तभी, तीन चोर इमरजेंसी वार्ड में घुसे और एक मरीज की पत्नी के गले से चोरों ने मंगलसूत्र काटकर लॉकेट चुरा लिया. उस दौरान उस महिला की नींद खुल गई. उसी क्रम में दूसरा चोर एक मरीज के पॉकेट से उसका मोबाइल चोरी कर रहा था.

उसी क्रम में उसकी नींद खुलने के बाद उसके द्वारा चोर-चोर का शोर मचाया गया तो तीनों चोर भागने लगे. हालांकि उस दौरान लोगों ने एक चोर को दबोच लिया. जबकि 2 चोर भाग निकलने में सफल रहे हैं. भागने के क्रम में एक चोर के द्वारा अपना चप्पल भी अस्पताल परिसर में छोड़ा गया है. वहीं सूचना के बाद भगवान बाजार थाना पुलिस पहुंची और लोगों द्वारा पकड़े गए चोर को पकड़ कर गाड़ी में बैठ लिया.

उसी क्रम में अस्पताल से निकलने के बाद वह चोर पुलिस जीप से कूद कर भागने लगा इसके बाद एक पुलिसकर्मी पीछे-पीछे जीप से कूदा और उसे खदेड़ कर पकड़ लिया, लेकिन उस क्रम में उस पुलिसकर्मी के पैर में भी चोट लग गई और उसका इलाज ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर किशोर कुणाल के द्वारा किया गया.

आमना खातुन के गले से सोने का लॉकेट काट कर ले गए चोर

सारण जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत ब्रह्मपुर जलालपुर निवासी मोहम्मद खलील को उनके परिवार वालों के द्वारा बीती रात्रि छपरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था. जहां उनके साथ उनकी पत्नी अमना खातून और पुत्र अख्तर हुसैन अस्पताल में थे.

अल सुबह 5:00 बजे अख्तर किसी कारणवश अस्पताल से बाहर निकाल और उसकी मां अमना खातुन सो रही थी. तभी एक चोर उनके गले के मंगलसूत्र से सोने का लॉकेट काट लिया.जिसका आभास होते ही वह महिला जगी, तब तक वह चोर कमरे से लॉकेट लेकर भाग निकला. उसी क्रम में दूसरा चोर दूसरे कमरे के एक मरीज के पैकेट से मोबाइल खींच रहा था. तब उसके द्वारा शोर मचाने पर तीनों चोर भागने लगे. उस दौरान एक चोर को अस्पताल में मौजूद अन्य लोगों ने पकड़ लिया. जबकि दो चोर भाग निकले. पुलिस चोर को पकड़ थाने ले जाकर उससे पूछताछ कर रही है. जिसकी निशानदेही पर अन्य चोरों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Loading

68
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़