Chhapra Desk – छपरा सदर प्रखंड मुख्यालय परिसर में गुरुवार की शाम अचानक हुई फायरिंग के बाद अचानक भगदड़ मच गई. सदर प्रखंड परिसर मे जाति आय आवासीय व अन्य कार्यो से पहुंचे लोगो ने इधर उधर छुपकर एवं कार्यालय कक्ष के अन्दर भाग कर अपनी जान बचाई. हालांकि उस दौरान पुलिस ने दोनाली बंदूक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है. बताया जाता है कि उस वक्त सदर सीओ मुख्यालय परिसर से बाहर थे और बीडीओ आनंद कुमार विभूति मुख्यालय परिसर स्थित अपने आवास पर थे. तभी परिसर मे अचानक फायरिंग की आवाज हुई, जिसके बाद लोग भागने लगे. जिसकी तत्काल सूचना सारण एसपी को देने के साथ कर्मियों के नगर थाने व मुफ्फसिल पुलिस को भी दी. जिसके बाद मौके पर पहुची नगर थाना पुलिस के द्वारा घटनास्थल का जायजा एवं अंचल परिसर की सुरक्षा मे तैनात गृहरक्षको से पूछताछ की गई.
वही यह घटना कैसे हुई और किस कारण से पूछे जाने पर प्रखंड व अंचलकर्मी कुछ भी बताने से परहेज करते हुए नजर आए. कर्मियों का कहना था कि हमलोग अपने अपने कार्यो मे व्यस्त थे तभी अंचल गार्ड रूम के पास दो चक्र फायरिंग हुई. जिससे सभी लोग अन्दर ही दुबके रहे. प्रत्यदर्शियो के मुताबिक एक बाईक पर सवार दो अपराधी अचानक परिसर मे दाखिल हुए और अंचल गार्ड रूम पर फायरिंग करने लगे. एक गोली अंचल गार्ड रूम के दीवार पर लगी है. वही गार्ड के मुताबिक वह अंचल कार्यालय कक्ष मे किसी काम से गया था. मौके पर गोलियों के छर्रे भी आस पास जमीन पर बिखरे हुए पाए गए. सूत्रों की माने तो यह मामला जमीन की खरीद बिक्री से उत्पन्न दो ब्रोकरो के बीच फंसी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है. हालांकि इस दौरान एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी हुई है. उसके पास से पुलिस ने दोनाली बंदूक बरामद की है.
इस मामले में नगर थाना अध्यक्ष मुकेश झा ने बताया कि सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में फायरिंग मामले में पुलिस गहन जांच कर रही है. वही एक दोनाली बंदूक भी पुलिस ने बरामद किया है, जो कि प्रथम दृष्टया अवैध होना प्रतीत हो रहा है. वैसे उस बंदूक की जांच की जा रही है.