Chhapra Desk – होली के शुभ अवसर पर गृहणियों को लुभाने के लिए सिटी स्टोर ने पूरी तैयारी कर ली है. होली की खरीदारी पर भारी छूट भी दिया जा रहा है. जिससे कि शहर के साथ जिले के कोने-कोने से ग्राहक उनके सिटी स्टोर सुपर मार्केट पर पहुंच सके और वह कम बजट में किचन को मेंटेन कर सके. सिटी स्टोर के द्वारा लगातार ऑफर चलाए जाने एवं भारी छूट के कारण शहर के ग्राहकों की पसंद बन चुका है और ग्राहक वहां से संतुष्ट होकर जा रहे हैं. वहीं सिटी स्टोर के द्वारा ग्राहकों को निशुल्क होम डिलीवरी की भी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. सिटी स्टार सुपरमार्केट के द्वारा ग्राहकों की सुविधा के लिए नित्य नए-नए ऑफर को चालू किया जा रहा है. होली के शुभ अवसर पर सिटी स्टोर के द्वारा ग्रॉसरी आइटम की खरीदारी पर 10% से 50% तक की भारी छूट दी जा रही है. वहीं ग्रॉसरी आइटम के बाद अब किचन अप्लायंसेज एवं स्टेशनरी आइटम भी उपलब्ध कराया जा रहा है. सिटी स्टोर संचालक अभिषेक सिंह ने कहा कि हमारी टीम ग्राहकों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए लगातार बेहतर विकल्प देने के लिए तैयार है. अब ग्रॉसरी स्टोर में किचन अप्लायंसेज के फुल रेंज एवं स्टेशनरी आइटम भी उपलब्ध कराया जा रहा है. होली पर विशेष ऑफर के साथ खरीदारी टर भारी छूट भी दी जा रही है.
इसके साथ ही उनके द्वारा सिटी स्टोर का ऐप लॉन्च कराया जाएगा. इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद उपभोक्ता ऐप के माध्यम से भी घर बैठे खरीदारी कर सकेंगे. जिसके बाद उनके द्वारा खरीदी गई सभी सामग्रियों को मात्र 30 मिनट के अंदर उनके घर तक पहुंचायी जाएगी और वो भी बिना किसी चार्जेज के. उन्होंने बताया कि सिटी स्टोर समय-समय पर ग्राहकों के लिए आकर्षक उपहार एवं भारी डिस्काउंट भी लाता रहता है. उनके स्टोर पर अनेक आइटम में 50% तक का डिस्काउंट उपलब्ध है. वही होम डिलीवरी की निशुल्क सुविधा भी उपलब्ध है. इस स्टोर की सफलता को देखते हुए अगले चरण में उनके द्वारा गारमेंट्स की बिक्री के लिए भी कदम बढाया जाएगा.