छपरा-सिवान के बॉर्डर एरिया स्थित बाजार पर बम पटक अपराधियों ने आभूषण दुकान से लाखों रुपए के आभूषण लूट की घटना को दिया अंजाम ; बाजार में मची अफरा-तफरी

Chhapra Desk – छपरा-सिवान के बॉर्डर एरिया स्थित बाजार पर अपराधियों ने बम पटक कर एक आभूषण दुकान से लाखों रुपए के आभूषण लूट की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद अपराधी आसानी से लूट की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. बताया जाता है कि 2 अपाची बाइक पर 6 अपराधी बाजार पहुंचे थे और इस बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना चनचौरा डिबी बजार की बताई जा रही है. जोकि दुरौंधा थाना क्षेत्र में बताया जा रहा है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो अपाची पर सवार छह अपराधी मुंह बांधकर आये और फलपुरा जाने वाली सड़क किनारे अपनी बाइक खड़ा कर दिए. जिसके बाद उन्होंने अपने झोला में रखे बम निकालकर वही चौक के समीप फोड़ना शुरू कर दिया. बम की आवाज और उसमें से निकले धुंए को देखकर आसपास के सभी दुकानदार अपनी अपनी दुकान छोड़कर भागने लगे. कुछ लोगो द्वारा इसका विरोध करने के बाद बदमाशो द्वारा उसकी तरफ ही बम फेक देने से लोग भयभीत होकर भाग खड़े हुए. जिसके बाद उन अपराधियों में से एक ने मिठू सोनी की दुकान में घुसकर आराम से दुकान में रखे जेवेलरी को एक झोले में रखना शुरू कर दिया. जिसके बाद दुकानदार कज द्वारा विरोध करने पर उसे भी कट्टे का भय दिखाकर चुप कर दिया और लूटपाट कर चल दिए.

युवकों के द्वारा पथराव के बाद भागे अपराधी

बाजार पर अपराधियों के द्वारा लगातार बम फोड़े जाने की आवाज एवं उठ रहे धुएं को देखकर कुछ ही दूरी पर फुटबॉल खेल रहे युवको ने घटना स्थल पर पहुंच कर उनके उपर पत्थरबाजी शुरू कर दी. जिसके बाद बदमाश भागने पर मजबूर हो गए. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद भागने के क्रम में अपराधियों ने एक अपराधी को पकड़ भी लिया लेकिन उस अपराधी ने उसके सिर पर बंदूक की बट से वार कर भाग निकला.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़