CHHAPRA DESK – छपरा-सिवान मार्ग पर बनवार फ्लाई ओवर ब्रिज के समीप अपराधियों ने पीछा कर हथियार के बल पर सिवान जिले में कार्यरत एक रोजगार सेवक से लूटपाट किया. लूटपाट के दौरान अपराधी उस रोजगार सेवक से उसकी बाइक, मोबाइल फोन व नकद रुपये लूटकर फरार हो गए.
घटना के बाद सिवान जिले के हुसैनगंज प्रखंड में पंचायत रोजगार सेवक के पद पर कार्यरत केशनाथ ने दाउदपुर थाना पुलिस को आवेदन दिया है. वह बिहार के औरंगाबाद जिला के नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया मोहल्ला का निवासी है. थाना को दिए गये आवेदन में बताया गया है कि वह अपनी बाइक से छपरा से सिवान जा रहा था.
जैसे ही वह बनवार फ्लाई ओवर ब्रिज पर चढ़ा तभी पीछे से एक बाइक पर सवार चार अपराधी पहुंचे और धक्का मारकर गिराना चाहा उसके बाद अपराधियों ने आगे बढ़कर उसे घेर लिया. उसके रूकते ही एक अपराधी ने कट्टा दिखाते हुए बाइक की चाबी निकालने का प्रयास किया.
चाबी नही देने पर उसने उसके कनपटी पर बट से मारकर घायल कर दिया और चाबी ले लिया. वहीं दूसरे से उसके मोबाइल फोन व पॉकेट में मौजुद नकद व बैग छीनने के बाद लूटी गई पैशन प्रो बाइक लेकर पश्चिम की ओर भाग निकले. इस मामले में दाउदपुर थाना अध्यक्ष ने कहा कि इस मामले में पुलिस के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.