Chhapra Desk – छपरा-सिवान मार्ग पर जैतपुर रेलवे ढ़ाला के समीप स्कार्पियो को बचाने के दौरान एक ट्रक ने अनियंत्रित होकर यात्री शेड को ध्वस्त करते हुए 11 हजार वोल्ट के धारा-प्रवाहित विद्युत पोल में जबर्दस्त टक्कर मार दी. जिससे लोहे का पोल जड़ से हीं मुड़ कर धराशायी हो गया. इस दौरान स्कार्पियो में सामने के एक साइड में टक्कर लगने से वह घिरनी की तरह नाच कर सड़क के नीचे उतर गई. जिसमें सवार चालक समेत पांच लोगों में से एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया.

इस तरह एक भयानक हादसा बाल-बाल टल गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ट्रक गिट्टी लाद कर छपरा से सिवान की ओर अपनी साइड में तेज गति से जा रहा था. तभी एक विदाई करा कर एकमा की ओर से तेज लौट रहा स्कार्पियो अचानक माने रेलवे ढ़ाला की ओर मुड़ गया. जिसे बचाने का ट्रक चालक ने पूरा प्रयास करते हुए स्टेयरिंग को थोड़ा और बाएं मोड़ा तो रेलवे ढ़ाला रोड के कोने पर बना एक यात्री शेड उसके चपेट में आकर ध्वस्त हो गया. उसके बाद ट्रक सड़क से आधा उतर कर बिजली के लोहे के पोल से टकरा गया. ट्रक की टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि लोहे का पोल मुड़कर धराशायी हो गया. वहीं एक वायर टूट कर नीचे गिर पड़ा जिससे चिंगारी निकलने लगी. हालांकि उसके बाद तुरंत बिजली कट गई। घटना के दौरान ट्रक का एक चक्का भी ब्लास्ट कर गया. अचानक हुई इस घटना से कुछ देर तक वहां भगदड़ की स्थिति बन गई. पास हीं सेविंग कर रहा नाई व साइकिल बना रहा मिस्त्री कुछ दूर तक भाग खड़े हुए. घटना से सभी हतप्रभ थे. इसी दौरान किसी ने दाउदपुर क्षेत्र के बिजली विभाग के जेई गौतम कुमार व दाउदपुर थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम को घटना की जानकारी दी. उसके बाद दाउदपुर थाने की एसआई रूपम कुमारी व जेई ने पहुंच कर घटना स्थल का मुआयना किया और जानकारी ली. पुलिस ने ट्रक को जप्त कर ली है.

स्कार्पियो में चालक के बगल वाली सीट पर बैठा युवक घायल हुआ है. जिसे दाउदपुर में एक निजि क्लिनिक में इलाज कराने के बाद छपरा में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि जैतपुर तिवारी टोला निवासी स्व. घायल युवक निजामुद्दीन अंसारी का पुत्र अफान अंसारी स्कार्पियो से चचेरे भाई की पत्नी को विदाई कराकर गांव लौट रहा था. ट्रक से टकराने के बाद भी महिला व दोनों बच्चे बिल्कुल सुरक्षित हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अगर स्कार्पियो की ट्रक से सीधी टक्कर हो जाती तो उसपर सवार किसी भी व्यक्ति का बचना मुश्किल था.

![]()
