छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर बाइक दुर्घटना में एक किशोर की मौत ; दूसरा युवक घायल

छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर बाइक दुर्घटना में एक किशोर की मौत ; दूसरा युवक घायल

CHHAPRA DESK – छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर रिविलगंज थाना अंतर्गत देवरिया हाई स्कूल के समीप अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक किशोर एवं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इस दौरान छपरा सदर अस्पताल पहुंचने के क्रम में गंभीर रूप से घायल किशोर की मौत हो गई. वहीं दूसरे घायल युवक का उपचार चल रहा है. इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि दोनो एक ही बाइक पर सवार होकर छपरा से अपने घर दाउदपुर थाना क्षेत्र के इनायतपुर भीखमया टोला लौट रहे थे. उसी दौरान सड़क हादसा हो गया. मृतक की पहचान दाउदपुर थाना क्षेत्र के इनायतपुर निवासी अखिलेश कुमार राम के रूप में की गई है. वहीं घायल युवक की पहचान दाऊद पुर सितलपुर निवासी प्रदीप कुमार राम के रूप में की गई है. वहीं सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने मृत किशोर के शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़