छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार दो किशोर को कुचला ; एक किशोर की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर किया प्रदर्शन

छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार दो किशोर को कुचला ; एक किशोर की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर किया प्रदर्शन

CHHAPRA DESK – छपरा-सिवान मुख्य मार्ग एनएच 531 पर कोपा चट्टी पर मंगलवार की शाम अनियंत्रित ट्रक से साइकिल सवार दो किशोर को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे एक किशोर की मौत मौके पर हो गई. वहीं एक अन्य किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया.

जिसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया है. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर यातायात पूरी तरह बाधित कर दिया.

वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने के प्रयास में लगी हुई है. मृतक कोपा चट्टी निवासी मुन्ना खां का 16 वर्षीय पुत्र सोहेल खां उर्फ मिठू बताया गया है. जबकि घायल आफताब खान का 15 वर्षीय पुत्र अल्ताफ खान बताया गया है. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि मेन रोड पर ही बालू लदा ट्रक एवं ट्रैक्टर खड़ा रहता है. जिसके कारण से दुर्घटना बढ़ गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों साइकिल सवार साइकिल से सम्हौता की ओर जा रहे थे.

तभी सड़क पार करने के क्रम में अनियंत्रित ट्रक ने दोनो को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में एक किशोर की मौत मौके पर हो गई जबकि दूसरे का उपचार चल रहा है. इस घटना के बाद ट्रक चालक ने ट्रक को कोपा थाने में लाकर रोक दिया. वहीं आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम के दौरान छपरा से एकमा की ओर जा रहे एक बस का शीशा भी तोड़ दिया.

मृत युवक के परिजन बीच सड़क पर ही शव से लिपटकर रो रहे थे. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोपा थाना पुलिस लोगों को समझाने बुझाने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़