CHHAPRA DESK – छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. बताया जा रहा है कि छपरा-सिवान नेशनल हाइवे 531 पर दाउदपुर थाना अंतर्गत नंदलाल सिंह कॉलेज जैतपुर के समीप सिवान से आ रही एक बाइक एवं एकमा की तरफ जा रही दोनों बाइकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए. वहीं बाइक सवार दोनों युवक अचेत हो गए, जिन्हें आनन-फानन में एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इस हादसे में स्प्लेंडर बाइक सवार युवक की पहचान दाउदपुर थाना क्षेत्र के समतापार गांव निवासी सुजीत पुरी के रुप में हुई है.
जबकि दूसरे के शव की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के एकाढ़ी गांव निवासी गिरधर कुमार सिंह के रूप में की गई है. इस घटना के बाद एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लोगों और परिजनों की भीड़ उमड़ पड़ी. समाचार प्रेषण तक पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. वहीं सूचना के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है.