CHHAPRA DESK – छपरा-सिवान एनएच 531 पर रसूलपुर थाना क्षेत्र स्थित पांडेय छपरा गांव के समीप देर शाम रसूलपुर से अपने घर एकमा लौट रहे एक बाइक पर सवार दो लोगों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना की जानकारी पाकर रसूलपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घायल युवकों को एकमा के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया.
जहां से एक युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार हेतु सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां उपचार के दौरान एकमा थाना क्षेत्र के एकमा परसागढ़ रोड निवासी हीरालाल राम की मौत हो गई. वहीं घायल बाइक चालक एकमा भट्टोली निवासी नारद मुनि पांडेय उर्फ बलबल पांडेय का उपचार एक निजी चिकित्सालय में चल रहा है.
रसूलपुर थानाध्यक्ष रामचंद्र तिवारी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में मौत के शिकार हीरालाल राम (45) के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद मंगलवार को परिजनों को सौंप दिया गया. मामले में रसूलपुर थाना पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है. वहीं मृतक के परिजनों में चीख-पुकार मची है। बताया गया है कि हीरालाल राम रसूलपुर बाजार में एक दुकान पर रेक्सीन सिलाई का काम करता था. दिन भर का काम निपटा कर शाम को बाइक पर सवार होकर रसूलपुर से अपने घर एकमा लौट रहा था. इसी दौरान वह अज्ञात वाहन की चपेट में आकर सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया.
एकमा विधायक ने जताई संवेदना
उधर एकमा विधायक श्रीकांत यादव ने सड़क दुर्घटना में मजदूर हीरालाल राम की मौत पर अपनी गहरी शोक संवेदना जताई है. साथ ही उन्होंने एकमा प्रखंड सह अंचल व जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने एवं घायल के समुचित उपचार की व्यवस्था कराए जाने की मांग की है.