CHHAPRA DESK – छपरा-सिवान रेलखंड पर एकमा-दाऊदपुर स्टेशन के मध्य गेट संख्या-68b के पास किलोमीटर संख्या-354/3-8 पर मालगाड़ी ट्रेन गाड़ी संख्या A ZA डाउन बेपटरी हो गई. जिसके कारण ड्राउन ट्रैक पर ट्रेनों का ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. रेल सूत्रों के अनुसार वह मालगाड़ी ट्रेन चीनी लोड कर आ रही थी.
तभी एकमा-दाऊदपुर स्टेशन के मध्य गेट संख्या-68b के पास किलोमीटर संख्या-354/3-8 पर बेपटरी हो गई. ट्रेन के पीछे से से छठां व सातवां बैगन डिरेल हो गया. जिसे कारण फिलहाल डाउन ट्रैक बाधित है. वहीं सूचना के बाद रेलवे दुर्घटना वाहन की मदद से डाउन मार्ग पर मरम्मती कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. फिलहाल समाचार प्रेषण तक उस ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रखा गया है.
वह इस घटना के बाद रेलवे ढाला कोई बंद कर दिया गया है. जिसके कारण अन्य यात्रियों की भी परेशानी बढ़ी हुई है. वही ढाला बंद होने के कारण ढाला के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई है. जिसके कारण वहां आम लोगों की भीड़ लग गई है. वहीं रेल पुलिस की भी तैनाती कर दी गई है.