CHHAPRA DESK – छपरा-सिवान रेलखंड स्थित महेंद्रनाथ हॉल्ट के समीप ट्रेन से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी मौत छपरा सदर अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई. सूचना के बाद रेल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. मृत युवक की पहचान जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत मोहम्मद परसा गांव निवासी नवल किशोर सिंह के 42 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार सिंह के रूप में की गई.

सूचना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त युवक महेंद्रानाथ जा रहा था, जहां ट्रेन से उतरने के क्रम में वह गिर गया. जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है.

![]()

