Chhapra Desk- छपरा-सिवान रेलखंड पर ट्रेन से कटकर एक युवक ने खुदकुशी कर लिया. युवक बनियापुर थाना क्षेत्र के सरेया गांव निवासी राजा बाबू बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि राजा बाबू विगत कुछ दिनों से अवसाद में चल रहा था. जिसको लेकर उसने खुदकुशी किया है. वह इस घटना की सूचना मिलते ही घर वालों में कोहराम मच गया और वे दाउदपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां काफी संख्या में भीड़ एकत्रित थी. वहीं सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. जहां देर शाम होने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो सका है. हालांकि मरने से पूर्व उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. जिसमें उसके द्वारा लिखा गया है कि
” मै राजाबाबु साह ग्राम + पोस्ट सरैया थाना- बनियापुर जिला सारण या मूल निवासी हूं. मैं अपने शारीरीक के कारण खुदकुशी करने जा रहा हूं. मैं अपने मृत्यु का कारण स्वयं हूं. प्रशासन से आग्रह है कि मेरे वजह से किसी को परेशान न करें. मेरे प्यारे भैया लोग मुझे माफ कर देंगे. मैं अब मानसिक और शारीरीक रूप से थक चुका हूं. अब मेरा मन भी स्थिर नही रह रहा है. मैने गुस्से में बड़े भैया को उल्टा सीधा बोल दिया जिससे मैं अपने आप में बहुत शर्मिंदा हूं. आपलोग हमें एक पिता के भांति मेरा ख्याल रखा. आवेश में नहीं समझ पाया. मेरी जीने कि ईच्छा खत्म हो चुकी है. हो सके तो मुझे माफ कर दिजिएगा.
![]()
