छपरा-सिवान रेलखंड पर ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत ; नहीं हुई शव की शिनाख्त

Chhapra Desk – पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सिवान रेलखंड स्थित एकमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर सोमवार की शाम अप छपरा-गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन से कटकर एक अधेड़ महिला की मौत हो गई. इस घटना की जानकारी पाकर एकमा स्टेशन पर प्रतिनियुक्त जीआरपी के एएसआई अरूण कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों व यात्रियों के सहयोग से महिला की शिनाख्त कराने में जुट गए हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की प्रतिक्षा में बैठे यात्रियों से महिला सिवान जाने की बात कर रही थी. लेकिन ट्रेन के आने बाद वह आगे कूद गई. इस दौरान प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उसने जानबूझकर ट्रेन के खुलने बाद ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या किया है.

वहीं सूचना के बाद राजकीय रेल पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु देर शाम छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. लेकिन देर शाम होने के कारण शव का पोस्टमार्टम अगले दिन कराए जाने को लेकर सुरक्षित रखा गया है. हालांकि समाचार प्रेषण तक महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. वहीं शव की शिनाख्त को लेकर पुलिस प्रयास में जुटी है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़