CHHAPRA DESK – पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सिवान रेलखंड पर बीती संध्या एकमा रेलवे स्टेशन से पश्चिम ट्रेन से कटे युवक के शव की शिनाख्त कर ली गई है. मृतक पटना जिले के सालीमपुर थाना क्षेत्र के लखीपुर बिगहा गांव निवासी लड्डू रविदास का 18 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार बताया गया है. शव की पहचान के बाद परिजन छपरा पहुंचे जहां रोना-पीटना लग गया.
वहीं छपरा जंक्शन जीआरपी थाना ने शव को कब्जे में लेकर शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. इस मामले में मृतक के परिजनों ने बताया कि रोहित इंटरमीडिएट तक पढ़ाई पूरी करने के बाद काम की तलाश में था और नल जल योजना में काम करने के लिए सिवान जा रहा था. जिसके लिए वह हाजीपुर से ट्रेन में सवार हुआ था.
एकमा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी पुल के समीप ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हो गई. वहीं छपरा अंबेडकर छात्रावास में रह रहे उसके मित्रों ने बताया कि वह अच्छा लड़का था. परिवार की माली हालत अच्छी नहीं होने के कारण नल जल योजना में काम करने के लिए सिवान जा रहा था, जहां ट्रेन से गिरकर एकमा रेलवे स्टेशन पर उसकी मौत हो गई.