Chhapra Desk – छपरा-सिवान रेलखंड स्थित दाउदपुर रेलवे स्टेशन के बनवार ढाला के समीप से एक सिर कटी लाश बरामद की गई है. दाउदपुर थानांतर्गत बनवार ढाला के समीप रेलवे ट्रैक पर सिर कटी लाश देखकर गांव में यह बात आग की तरह फैल गई. जिसके बाद सूचना मिलने पर दाउदपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया. इस दौरान रेलवे लाइन के आसपास काफी खोजबीन की गई, लेकिन मृतक का सिर बरामद नहीं हो सका. वही छपरा सदर अस्पताल में सिर कटी लाश का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है. ऐसी स्थिति में सर कटी लाश मिलने के बाद दाउदपुर थाना क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है. ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है कि युवक की हत्या करने के बाद उसके सिर को गायब कर उसके धर को रेलवे ट्रैक पर फेंका गया होगा. वहीं इस मामले में दाउदपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला ट्रेन से गिरकर मौत का प्रतीत होता है. समाचार प्रेषण तक मृतक का सिर बरामद नहीं हो सका है. वहीं धर का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पहचान के लिए उसे सुरक्षित रखा गया है.