छपरा से होकर आने जाने वाली अनेक ट्रेने रहेंगी निरस्त ; देखें मार्च में कौन-कौन सी ट्रेनें रहेंगी निरस्त

छपरा से होकर आने जाने वाली अनेक ट्रेने रहेंगी निरस्त ; देखें मार्च में कौन-कौन सी ट्रेनें रहेंगी निरस्त

CHHAPRA DESK- पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के छपरा ग्रामीण-गोल्डेनगंज के बीच समपार संख्या- 39 पर तथा कठकुईया-पडरौना के मध्य समपार संख्या 62 एवं 63 पर सीमित ऊॅचाई के सब-वे निर्माण के लिये ब्लाॅक देने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेट, नियंत्रण एवं पुनर्निर्धारण निम्नवत किया जायेगा.

निरस्तीकरण

– सोनपुर एवं छपरा से 03 मार्च, 2023 को चलने वाली 05247/05248 सोनपुर-छपरा-सोनपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
– सोनपुर एवं पंचदेवरी हाल्ट से 03 मार्च, 2023 को चलने वाली 05241/05242 सोनपुर-पंचदेवरी हाल्ट-सोनपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
– पाटलिपुत्र एवं थावे से 03 मार्च, 2023 को चलने वाली 03215/03216 पटना-थावे-पाटलिपुत्र अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
– सोनपुर एवं छपरा से 03 मार्च, 2023 को चलने वाली 05245/05246 सोनपुर-छपरा-सोनपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
– गोरखपुर एवं छपरा से 03 मार्च, 2023 को चलने वाली 05155/05156 गोरखपुर-छपरा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
– सोनपुर एवं छपरा से 03 मार्च, 2023 को चलने वाली 05247/05248 सोनपुर-छपरा-सोनपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
– थावे एवं कप्तानगंज से 13 एवं 18 मार्च, 2023 को चलने वाली 06165/05166 थावे-कप्तानगंज-थावे अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

मार्ग परिवर्तन

– भागलपुर से 02 मार्च, 2023 को चलने वाली 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलायी जायेगी.
– नई दिल्ली 02 मार्च, 2023 को चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज-मुज्फ्फरपुर के रास्ते चलायी जायेगी.
– दरभंगा से 03 मार्च, 2023 को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विषेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलायी जायेगी.
शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन-
– पाटलिपुत्र से 03 मार्च, 2023 को चलने वाली 15079 पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस छपरा ग्रामीण स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी.
– गोरखपुर से 03 मार्च, 2023 को चलने वाली 15080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र छपरा ग्रामीण स्टेशन से शार्ट से चलाई जायेगी.
– लखनऊ जं से 03 मार्च, 2023 को चलने वाली 12530 लखनऊ जं-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस छपरा ग्रामीण स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी.
– पाटलिपुत्र से 03 मार्च, 2023 को चलने वाली 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ जं छपरा स्टेशन से चलाई जायेगी.

नियंत्रण

– अमृतसर से 02 मार्च, 2023 को चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस 120 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
– नई दिल्ली से 02 मार्च, 2023 को चलने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस 120 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
– नई दिल्ली से 02 मार्च, 2023 को चलने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
– अहमदाबाद से 01 मार्च, 2023 को चलने वाली 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
– आनन्द विहार टर्मिनस से 02 मार्च, 2023 को चलने वाली 14006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी एक्सप्रेस मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
– जयनगर से 03 मार्च, 2023 को चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.

पुनर्निधारण

– गोरखपुर से 03 मार्च, 2023 को चलने वाली 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस गोरखपुर से 200 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी.
– दरभंगा से 03 मार्च, 2023 को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस दरभंगा से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी.
– सहरसा से 03 मार्च, 2023 को चलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस सहरसा से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी.
– हावड़ा से 02 मार्च, 2023 को चलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस हावड़ा से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी.
– बलिया से 03 मार्च, 2023 को चलने वाली 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस बलिया से 250 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
– जयनगर से 03 मार्च, 2023 को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी जयनगर से 240 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी.
– हटिया से 02 मार्च, 2023 को चलने वाली 15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस हटिया से 180 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी.

Loading

72
E-paper