छपरा-सोनपुर मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित वाहन के धक्के से एक व्यक्ति की मौत ; अन्य दुर्घटना में 2 कार एवं एक एंबुलेंस की हुई भीषण टक्कर

Chhapra Desk – छपरा-सोनपुर मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित वाहन के धक्के से एक व्यक्ति की मौत पीएमसीएच रेफर किए जाने के दौरान रास्ते में हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका उपचार चल रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि खेत से ठेला के साथ वापस लौट रहे किसान व ठेला चालक समेत तीन लोगों को एक कंस्ट्रक्शन कंपनी की गाड़ी ने धक्का मार दिया. इस घटना के बाद वहां चीख-पुकार मच गई और वहां अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. धक्का लगने से सोनपुर चौसीया के सुखित राय का पुत्र सुरेश राय, ठेला चालक बाकरपुर के बालेश्वर सिंह का पुत्र नंदलाल सिंह तथा आनंदपुर रविंद्र राय का पुत्र मनीष कुमार घायल हो गए. जिनमें गंभीर रुप से घायल सुरेश राय को आसपास के लोगों ने हाजीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकघ गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान सुरेश राय की मौत हो गई. उसके मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची परिवार वालों में कोहराम मच गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त तीनों खेत से घर वापस लौट रहे थे कि बाकरपुर निर्माणाधीन फोरलेन के समीप कंस्ट्रक्शन कंपनी की मिलर गाड़ी ने तीनों को धक्का मार दिया था. ठेला चालक समेत अन्य दो लोगों की स्थिति सामान्य है. इस संबंध में मृतक के भाई रामप्रवेश राय के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही थी. भाजपा के जिला उपाध्यक्ष लाल बाबू सिंह कुशवाहा ने बताया कि मृतक किसान था तथा उसको तीन बेटी व एक बेटा है. इस घटना के बाद गांव में नए वर्ष का चहल-पहल मातम में बदल गया. वहीं परिवार वालों का रो रो कर हाल बेहाल है.

वहीं सोनपुर के बजरंग चौक, जेपी सेतु के समीप एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 2 कार तथा एक एंबुलेंस समेत 3 गाड़ियों की  टक्कर हो गई है. इस घटना के बाद वहां चीख-पुकार मच गई. आसपास के लोग वहां पहुंचकर तीनों गाड़ियों से लगभग एक दर्जन कार सवार लोगों को बाहर निकाला. हालांकि इस हादसे में किसी की गंभीर स्थिति नहीं बताई जा रही. खबर लिखे जाने तक मौके पर पहलेजा ओपी पुलिस पहुंच चुकी थी. ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने सड़क हादसे की पुष्टि की है. वही इस एक्सीडेंट में लगभग आधे घंटे तक सड़क जाम हो गया.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़