CHHAPRA DESK – सारण जिला के तरैया थानान्तर्गत पुलिस पर हमला करने वाले मुख्य अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार 0803.2023 को सारण जिला के तरैया थाना के ग्राम पोनहरा में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि भुवर कुमार एवं रामाशंकर कुमार, दोनों पिता चंद्रिका प्रसाद, सा० फेनहरा, थाना तरेय, जिला- तारण अपने घर पर अवैध देशी शराब का बिक्री कर रहा है.
उक्त सूचना पर छापामारी करने गयी पुलिस टीम पर भुवर कुमार एवं अन्य सहयोगियों द्वारा गाली गलौज करते हुए लाठी डंडा से हमला किया गया, जिसमें कुछ पुलिस कर्मी जख्मी हो गये। इस संबंध में 10 नामजद एवं 25 अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध तरैया थाना कांड संख्या- 73/23, दिनाव- 08.03.2023 धारा 147/148/341/325/353/504/506 मा०च०वि० दर्ज किया गया। आज दिनांक- 10.03.2023 को प्रथमिकी के नामजद मुख्य अभियुक्त राजा प्रसाद, पिता चंद्रिका प्रसाद सा० फेनहा थाना तरैया, जिला- सारण को गिरफ्तार किया गया.
घटना में संक्षिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एक एस०आई०टी० का गठन कर लागातार छापामारी की जा रही है। कानून को हाथ में लेने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता 1. राजा प्रसाद, पिता चंद्रिका प्रसाद, सा० फेनहा, थाना तरैया, जिला- सारण गिरफ्तार अभियुक्त राजा प्रसाद का अबतक का ज्ञात आपाराधिक इतिहास:- 1. तरैया थाना का संख्या-67/09 दिनांक-23.06.2009, धारा-302/201 / 34 मा०द०वि०.