Chhapra Desk – छपरा परिसदन उस समय रण क्षेत्र में तब्दील हो गया जब जदयू कार्यकर्ताओं के बीच घमासान छिड़ गया और उनके बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई. इस मारपीट में युवा जदयू के जिलाध्यक्ष का भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिसके बाद छपरा परिसदन में अफरा-तफरी मच गई. वहीं युवा जिलाध्यक्ष के जख्मी भाई को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि जदयू के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक को लेकर छपरा परिसदन में पहुंचे थे. जहां परिसदन के एक कक्ष में जिले के सभी कार्यकर्ता एवं युवा जदयू जिलाध्यक्ष दिगंबर तिवारी के साथ बैठक कर रहे थे. जबकि दिगंबर तिवारी का भाई पंकज शांडिल्य परिसदन में समर्थकों के साथ मौजूद थे. इसी बीच जदयू के राहुल कुशवाहा अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे और वह बैठक में चले गये. इस दौरान कार्यकर्ताओं के दो गुटों के बीच विवाद हो गया और यह विवाद देखते ही देखते घमासान रूप ले लिया. दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई.
इस दौरान पंकज का सिर फट गया और गंभीर स्थिति में उन्हें छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. इस घटना के बाद छपरा परिसदन में अफरा-तफरी मची रही. वहीं जख्मी कार्यकर्ता का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. जख्मी पंकज शांडिल्य ने बताया कि राजनीतिक प्रतिद्वंदिता को लेकर उनके ऊपर हमला किया गया है.