PATNA DESK – बिहार के एक सांसद आजकल एक लड़की से खासे परेशान हैं. वह लड़की उन्हें फोन कर दो करोड़ रुपए की डिमांड कर रही है. रुपए नहीं देने पर वह उन्हें धमकी भी दे रही है कि उनका फोटो वीडियो वह सोशल मीडिया पर वायरल करवा देगी. बताया जा रहा है कि उस लड़की के द्वारा उस सांसद का एडिट किया हुआ फोटो वीडियो उन्हें व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा जा रहा है और दो करोड़ रुपए नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी जा रही है.
संसद खासे परेशान हैं और थक हार कर उनके द्वारा 28 मई को पटना के शास्त्री नगर में प्राथमिकी कांड संख्या -518/23 दर्ज कराई गई है. पुलिस ने यह मामला आईपीएस की धारा 384, 506, 120 (B) और आईटी एक्ट के तहत दर्ज किया है. अब पटना जिला पुलिस की साईबर सेल इस मामले की जांच कर रही है.
बेदाग रही है सीतामढ़ी सांसद की छवि
जिस सांसद से 2 करोड़ रूपये की रंगदारी मांगी गई है, उनका नाम सुनील कुमार पिंटू है. वे सत्ताधारी दल जदयू के सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं. खास बात यह कि सांसद पिंटू ने बड़े ही शौक से और अच्छा खासा खर्च कर नये मकान का निर्माण कराया है. यह नया मकान उनके गृह जिला सीतामढ़ी शहर से सटे डुमरा रोड के शांतिनगर मुहल्ले में है. 3 जून को गृहप्रवेश का कार्यक्रम है. इसके लिए उन्होंने हजारों लोगों को भोज पर आमंत्रित तक किया है.
लेकिन इसी बीच अपराधियों ने उनसे दो करोड़ रुपयों की डिमांड कर उनकी परेशानी बढ़ा दी है. दरअसल, साइबर अपराधी सांसद पिंटू का फोटो और वीडियो एडिट कर उन्हें लगातार भेज कर परेशान कर रहे थे. साथ ही इसके एवज में उनसे दो करोड़ रूपयों की डिमांड भी कर रहे थे. इतना ही नहीं, उन्हें मैसेज भेजकर डिमांड पूरा नहीं करने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी जा रही थी.
साइबर अपराधी सांसद सुनील कुमार पिंटू को लगातार यह चेतावनी भरा मैसेज भेज रहे थे कि ‘दो करोड़ रुपया दो, नहीं तो तुम्हारा वीडियो इंटरनेट पर वायरल करने के साथ ही परिवार के सदस्यों को शेयर कर दिया जायेगा. इस धमकी से तंग आकर सांसद पिंटू ने पटना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
एक लड़की भेज रही सांसद को मैसेज
फर्द बयान में सांसद पिंटू ने पुलिस को बताया है कि पूजा कुमारी नामकी लड़की लगातार उनके मोबाइल पर मैसेज कर रही है, उनका एडिट फोटो और वीडियो डाल रही है. साथ ही यह सब नहीं करने के एवज में उनसे दो करोड़ रुपयों की डिमांड की जा रही है. उनका कहना है कि मामले में मोबाइल के धारक की भी संलिप्तता है.