जदयू सांसद से दो करोड़ रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार ; पटना पुलिस ने शिवहर से दबोचा

जदयू सांसद से दो करोड़ रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार ; पटना पुलिस ने शिवहर से दबोचा

PATNA DESK –  जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू से दो करोड़ की रंगदारी मांगने वाले मामले में पटना जिले के शास्त्री नगर थाने की पुलिस ने एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू से तीन अलग-अलग मोबाइल नंबरों से दो करोड़ की रकम की मांग की जा रही थी. पैसा नहीं देने पर वीडियो और फोटो वायरल करने की लगातार धमकी दी जा रही थी. इसे लेकर जदयू सांसद ने शास्त्री नगर थाने में लिखित शिकायत दिया था.

इसके बाद पटना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है. पुलिस को दी अपने फर्द बयान में सांसद ने बताया है कि तीन अलग-अलग मोबाइल नंबरों से उनके मोबाइल पर लगातार कॉल आ रहा था और एडिट किया हुआ वीडियो और फोटो भेजा जा रहा है. पहला 8709315423, दूसरा 9779821146528 से कॉल आया. फिर तीसरे नंबर 7856005589 से कॉल आया. इसकी वजह से मानसिक तौर पर परेशान हूं. डिमांड की गई रकम नहीं दिए जाने पर मुझे बुरा अंजाम भुगतने की लगातार धमकी दी जा रही थी.

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. पटना पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी किया, जहां पुलिस ने शिवहर से दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमे एक महिला और एक पुरूष हैं. सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार महिला-पुरुष दोनो प्रेमी-प्रेमिका हैं. दोनों मिलकर पिता की तबीयत खराब होने के नाम पर जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू से लाखों रुपए ऐंठ चुके थे. वहीं अब दो करोड़ रुपए नही देने पर वीडीओ और फोटो वायरल करने की धमकी दे रहे थे.

पिछले साल भी हैक हुआ था फेसबुक अकाउंटअकाउंट

पिछले साल हैकरों ने जेडीयू सांसद के फेसबुक अकांउट को हैक कर लिया था. जिम करती हुई लड़की की फोटो को अपलोड कर दिया था. साइबर सेल की टीम ने जांच किया तो, इंडोनेशिया से अकाउंट को हैक किए जाने की बात सामने आई थी.

 

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़