‘जनता के दरबार में जिलाधिकारी’ कार्यक्रम के तहत डीएम ने 50 परिवादियों की समस्याएं सुन दिया निर्देश

‘जनता के दरबार में जिलाधिकारी’ कार्यक्रम के तहत डीएम ने 50 परिवादियों की समस्याएं सुन दिया निर्देश

CHHAPRA DESK – जनता के दरबार मे जिलाधिकारी कार्यक्रम अंतर्गत जिलाधिकारी राजेश मीणा ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिले भर से आए परिवादियों से मिलकर उनकी समस्यायों को सुना एवं संबधित अधिकारियों को उसका त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया. विदित हो कि प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित होने वाले ‘जनता के दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम ‘ के दौरान आज संपूर्ण जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 50 व्यक्ति अपनी-अपनी समस्याओं के समाधान हेतु मिलने पहुंचे.

जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए परिवादी गणों ने विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतों एवं समस्याओं के साथ-साथ अपने निजी समस्यायों के निराकरण हेतु जिला पदाधिकारी से गुहार लगाई. इस मौके पर उपस्थित जिलाधिकारी ने न केवल परिवादियों की शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना, बल्कि उनकी शिकायतों के त्वरित निस्पादन हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल दूरभाष के जरिए आवश्यक निर्देश भी दिया.

Loading

23
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़