Chhapra Desk – जन औषधि दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्र को सम्बोधन कार्यक्रम को छपरा शहर स्थित एसडीएस स्कूल में प्रोजेक्टर के माध्यम से लोगों ने देखा व सचना. प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा गरीबों को ध्यान में रखते हुए और उनकी दवा की लागत को कम करने के उद्देश्य से भारतीय जन औषधि परियोजना का क्रियान्वयन किया है. इस योजना के अंतर्गत दवाएं औसत बाजार मूल्य की तुलना में 50 से 90 प्रतिशत तक सस्ती मिलती हैं.
भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने बताया प्रधानमंत्री द्वारा कार्यान्वित भारतीय जन औषधि योजना के तहत गरीबों को दवाएं औसत बाजार मूल्य की तुलना में 50 से 90 प्रतिशत तक सस्ती मिलती है. यह योजना सस्ती दवा के साथ रोजगार भी उपलब्ध करा रही है. नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार देशभर में 8,664 से अधिक जन औषधि केंद्रों के माध्यम से जनता को सस्ती व गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध करा रही है जिससे पिछले 7 वर्षो में जरूरतमंदो के लगभग ₹13,000Cr बचे हैं. गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों की साथी यह योजना आज पूरे देश में आम-जन के लिए जन उपयोगी साबित हो रही है. मोदी सरकार जन औषधि केंद्र के माध्यम से हर व्यक्ति को सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध है.
कार्यक्रम के पश्चात भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा की अध्यक्षता में जिला पदाधिकारियों तथा प्रखण्ड अध्यक्षों की बैठक हुई. बैठक में जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने अगामी होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी. संगठनात्मक जो कमी रह गई है उसे पूर्ण करने पर चर्चा हुई. विधान पार्षद निकाय चुनाव में कार्यकर्ताओं को सजग होकर कार्य करने के लिए विशेष चर्चा की गई.
इस अवसर पर बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, उपाध्यक्ष लालबाबू कुशवाहा, राजेश ओझा, महामंत्री शांतनु कुमार,रामाशंकर मिश्र शांडिल्य , भाजपा युवा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल, विवेक कुमार सिंह जिला मंत्री सुपन राय,लक्ष्मी ठाकुर, मोहन शंकर प्रसाद, सीमा सिंह, ङ महिला मोर्चा अध्यक्ष अनु सिंह, मंडल अध्यक्ष अखिलेश्वर प्रसाद, हरेश्वर सिंह, नरेन्द्र पाल सिंह, वीरबल प्रसाद कुशवाहा, अनिल शर्मा, धर्मनाथ सिंह, उमा शंकर सिंह, मुकेश कुमार सिंह, रवि भूषण मिश्रा, रणजीत कुमार सिंह आदि उपस्थित हुए.