“जन-सहभागिता मोटरसाइकिल रैली” का जिला मुख्यालय से हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

“जन-सहभागिता मोटरसाइकिल रैली” का जिला मुख्यालय से हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

CHHAPRA/GAYA DESK – बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सारण में “जन-सहभागिता मोटरसाइकिल रैली” को जिले में पुलिस उप-महानिरीक्षक एवं पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. मौके पर सारण एसपी गौरव मंगला, ट्रेनी एसपी सौरव जायसवाल, मुख्यालय डीएसपी मनोज कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.

वहीं गया शहर के पुलिस लाइन प्रांगण में मगध रेंज के आईजी क्षत्रनिल सिंह द्वारा जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती, एएसपी भारत सोनी, सिटी एसपी अशोक प्रसाद, सिटी डीएसपी पीएन साहू सहित कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. मोटरसाइकिल रैली शहर के विभिन्न सड़क मार्गो से होकर गुजरी. मौके पर पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 27 फरवरी को पुलिस दिवस मनाया जाता है.

आज उसी उपलक्ष्य में जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली निकाली गई है. इसका मुख्य उद्देश्य जनता से सीधे संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का निपटारा करना है. बतख दें कि इस मोटरसाइकिल रैली के माध्यम से पुलिस के जवान जनता से संवाद स्थापित करेंगे. क्योंकि ऐसा देखा गया है कि आम व्यक्ति पुलिस के समक्ष अपनी बातों को रखने में हिचकिचाता है. पुलिस और जनता के बीच जो गैप है उसको कम करना ही मुख्य उद्देश्य है. जिससे ताकि जनता अपनी समस्याओं को रख सके और उसका समाधान किया जा सके.

Loading

E-paper