SIWAN/GOPALGANJ DESK –जन सुराज पदयात्रा के 127वें दिन की शुरुआत थावे प्रखंड अंतर्गत एकडेरवा पंचायत के बरगछिया ग्राम स्थित पदयात्रा शिविर में सर्वधर्म प्रार्थना से हुई. जिसके बाद प्रशांत किशोर सैकड़ों पदयात्रियों के साथ बरगछिया गांव से निकले. आज जन सुराज पदयात्रा गोपालगंज के एकडेरवा, रामचंद्रपुर, धतिवाना, फुलगनी पंचायत होते हुए सिवान जिले में प्रवेश कर गई. पदयात्रा सिवान में लकरी दरगाह पंचायत होते हुए बरहरिया प्रखंड के कैलगढ़ पंचायत स्थित कैलगढ़ उच्च विद्यालय के पास रात्रि विश्राम के लिए पहुंची.
प्रशांत अबतक पदयात्रा के माध्यम से अबतक 1500 किमी से अधिक पैदल चल चुके हैं। इसमें 550 किमी से अधिक पश्चिमी चंपारण में पदयात्रा हुई, शिवहर में उन्होंने 180 किमी से अधिक की पदयात्रा की और पूर्वी चंपारण में करीब 560 किमी की पदयात्रा पूरी करते हुए, गोपालगंज में अबतक 225 किलोमीटर से अधिक पैदल चल चुके हैं। प्रशांत किशोर सीवान में 25 से 30 दिन रुकेंगे और इस दौरान वे जिले के अलग अलग गांवों और प्रखंडों में पदयात्रा के माध्यम से जाकर लोगों की समस्यायों को समझने का प्रयास करेंगे.
जन सुराज पदयात्रा के सीवान पहुंचने पर आज बड़हरिया प्रखंड के लकड़ी दरगाह पंचायत में सीवान जिले के कोने कोने से आए हजारों लोगों ने प्रशांत किशोर समेत सभी पदयात्रियों का भव्य स्वागत किया. प्रशांत किशोर और पदयात्रियों पर फूलों की वर्षा की गई और हजारों की संख्या में बाइक सवार युवाओं ने प्रशांत किशोर की यात्रा में हिस्सा लिया. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग प्रशांत किशोर के साथ पैदल भी चल रहे थे. पदयात्रा के पीछे सैकड़ों गाड़ियां चल रही थी. प्रशांत किशोर के स्वागत में हाथी, बैंड बाजे वाले भी मौजूद थे. स्वागत में मौजूद सभी लोगों ने जन सुराज जिंदाबाद और जय जय बिहार के गगनभेदी नारे लगाए तथा सबने फूल मालाओं से प्रशांत किशोर का अभिनंदन किया.