जमीन-जायदाद के लिए भाई की ह’त्या ; ममेरे भाई ने दर्ज कराई नामजद प्राथमिकी

जमीन-जायदाद के लिए भाई की ह’त्या ; ममेरे भाई ने दर्ज कराई नामजद प्राथमिकी

CHHAPRA DESK – सारण जिले के दाउदपुर थाना अंतर्गत लेजुआर गांव से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां जमीन-जायदाद को हड़पने को लेकर सगे भाई के द्वारा छोटे भाई की हत्या की गई है. इस मामले में मृतक के ममेरे भाई के द्वारा तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मृत युवक जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के लेजुआर गांव निवासी तारकेश्वर शर्मा का 22 वर्षीय पुत्र अरुण कुमार शर्मा उर्फ रूजन शर्मा बताया गया है.

घटना के समय बताया जाता है कि उसका शव घर के कमरे में पड़ा हुआ था. इस सूचना के बाद उसका ममेरा भाई सुजीत कुमार शर्मा वहां पहुंचा और इस घटना की सूचना 112 पर डायल कर पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई शुरू कर दी. जिसके बाद स्थानीय थाना पुलिस ने शव का पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है.

इस घटना के संबंध में सुजीत ने बतलाया कि अरुण दो भाइयों में छोटा था और उसकी शादी अभी नहीं हुई थी. बड़े भाई से उसका जमीन जायदाद का झगड़ा चल रहा था. जिसको लेकर बड़े भाई के द्वारा गला दबा कर उसकी हत्या की गई है. उसने बताया कि इससे पहले बड़े भाई और उसकी पत्नी के द्वारा अपनी मां की भी हत्या कर शव को कुएं फेंक दिया गया था और उसे आत्महत्या का रूप दिया गया था.

उस समय वे लोग साक्ष्य नहीं मिलने पर चुप रहे, लेकिन इस बार घर में अरुण की भी हत्या गला दबाकर उन लोगों के द्वारा की गई है. जिसकी सूचना उन्हें गांव वालों के द्वारा मिली है. जिसके बाद उसके द्वारा नामजद प्राथमिक दर्ज कराई गई है. जिसमें उसके पिता भी गवाह बनेंगे.

Loading

158
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़