जयप्रकाश यूनिवर्सिटी में एक कर्मचारी ने शरीर पर पेट्रोल छिड़’ककर किया आ’त्मदा’ह का प्रयास ; मची अफरात’फरी

जयप्रकाश यूनिवर्सिटी में एक कर्मचारी ने शरीर पर पेट्रोल छिड़’ककर किया आ’त्मदा’ह का प्रयास ; मची अफरात’फरी

 

CHHAPRA DESK – जयप्रकाश विश्विद्यालय में आज उस समय अफरातफरी फिर मच गई जब एक कर्मचारी बोतल में पेट्रोल लेकर पहुंचा और अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़क’कर आ’त्मदा’ह करने का प्रयास किया. बताया जा रहा है कि उस कर्मचारी के द्वारा इस संबंध में यूनिवर्सिटी को पहले ही सूचना दी गई थी. लेकिन, यूनिवर्सिटी के कानों तक जूं तक नहीं रेंगी थी और अंततः वह निर्धारित समय पर पहुंचकर आ’त्मदा’ह करने का प्रयास भी किया.

उक्त कर्मचारी जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंगीभूत इकाई राजेन्द्र महाविद्यालय के कॉमर्स डिपार्टमेंट में 20 साल से दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी राजन राज उर्फ भोला श्रीवास्तव है. उसने जयप्रकाश विश्वविद्यालय कैंपस में अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर आ’त्मदा’ह का प्रयास किया. जिसे मौके पर उपस्थित पुलिस बल ने रोक लिया और उसे थाना ले गई.

उक्त मौके पर अपनी आपबीती सुनाते हुए पीड़ित कर्मचारी भोला ने बताया कि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो हरिकेश सिंह ने 18 अप्रैल 2018 को एक आदेश के माध्यम से विश्वविद्यालय के सभी दैनिक भोगी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था. लेकिन, जैसे ही प्रो हरिकेश सिंह का कार्यकाल समाप्त हुआ, नौकरी से निकाले गए कर्मचारी पुनः बहाल हो गए.

बावजूद उन्हें बहाल नही किया गया. जिसकी वजह से वह और उनका परिवार भूखों मरने को विवश है. तंग आकर उन्होंने आ’त्मदा’ह करने का फैसला किया, लेकिन उन्हें मरने भी नही दिया जा रहा है. बहरहाल मुफ्फसिल थाने ने उन्हें हिरासत में ले लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वही इस घटना के बाद जयप्रकाश विश्वविद्यालय कैंपस में घंटेभर तक अफरा तफरी मची रही.

Loading

75
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़