जयप्रभा सेतु के एप्रोच रोड का डायवर्सन तोड़ 20 फुट गड्ढे में पलटी स्कार्पियो ; पांच लोग घायल

जयप्रभा सेतु के एप्रोच रोड का डायवर्सन तोड़ 20 फुट गड्ढे में पलटी स्कार्पियो ; पांच लोग घायल

CHHAPRA DESK – छपरा बलिया मार्ग पर मांझी स्थित जयप्रभा सेतु के एप्रोच रोड का डायवर्सन तोड़ एक स्कॉर्पियो 20 फुट गड्ढे में पलट गई. इस घटना में स्कार्पियो पर सवार पांच लोग घायल हो गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को यूपी की ओर से तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर जयप्रभा सेतु के एप्रोच रोड के किनारे बने डायवर्सन को तोड़ते हुए कुछ दूर जाकर गड्ढे में पलट गई.

दुर्घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने स्कार्पियो का शीशा तोड़कर उसमें सवार पांचों घायल लोगों को बाहर निकाला. गाड़ी से सकुशल निकाले जाने के बाद मामूली रूप से घायल तीन सवार मौका पाकर फरार हो गए. जबकि गम्भीर रूप से घायल अमित कुमार तथा पंकज मिश्रा को लोगों ने उठाकर मांझी पीएचसी में इलाज हेतु भर्ती कराया.

वहीं दुर्घटना में क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियों को मांझी थाना पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. पीएचसी में इलाजरत घायल मढ़ौरा अनुमंडल के नारायण पुर गांव के निवासी बताये जाते हैं. घायलों ने बताया कि वाराणसी से वापसी के क्रम में सामने अनियंत्रित बाइक चालक को बचाने के क्रम में यह दुर्घटना हुई.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़