CHHAPRA DESK – सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बहुआरापट्टी स्थित स्मृति विवाह भवन में शादी समारोह चल रहा था. विवाह भवन के स्टेज पर जयमाला हुआ. उसके बाद बरात में शामिल महिलाएं स्टेज पर बैठी थी. तभी मढौरा थाना क्षेत्र निवासी कुछ युवक स्टेज पर महिलाओं के बीच चढ़े जिसको लेकर महिलाओं के द्वारा विरोध किया गया और बात देखते ही देखते बढ़ गई. फिर बरात में शामिल युवको के द्वारा हस्तक्षेप किया गया तो बात मारपीट तक पहुंच गई और दोनों तरफ से एक दूसरे के ऊपर कुर्सी से हमला बोल दिया गया.
उसी बीच एक युवक ने अपने पॉकेट से पिस्टल निकाल लिया और स्टेज पर फायरिंग कर दी. उसके द्वारा चलाई गई गोली एक महिला के हाथ में लग गई. जिसके बाद आनन-फानन में उस महिला को छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका उपचार किया गया. वहीं ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर किशोर कुणाल ने बताया कि महिला के लेफ्ट हाथ में गोली लगी थी. जांच में गोली नहीं पाया गया. गोली उसके हाथ को चीरती हुई निकल चुकी थी.
गोली लगने से जख्मी महिला जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के बेलकुंडा गांव निवासी सत्येंद्र सिंह की 55 वर्षीय पत्नी मंजू देवी बताई गई है. वही मारपीट में जख्मी उसका 35 वर्षीय पुत्र रमन कुमार सिंह भी जख्मी हुआ है. जबकि दूसरे पक्ष से भी कुछ युवक जख्मी बताए गए हैं.
बताया जाता है कि वर पक्ष गड़खा थाना क्षेत्र से बारात लेकर मढ़ौरा के बहुआरापट्टी स्थित स्मृति विवाह भवन पहुंचे थे, जहां मढौरा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी वधू पक्ष के लोगों ने वह विवाह भवन बुक किया था. वहां स्मृति विवाह भवन में शादी समारोह संपन्न हो रहा था. तभी विवाद में गोली चली और महिला के हाथ में लग गई.
6 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज
जख्मी महिला जलालपुर थाना क्षेत्र के बेलकुंडा गांव निवासी सत्येंद्र सिंह की पत्नी मंजू देवी के द्वारा छपरा सदर अस्पताल में उपचार के दौरान वहां मौजूद भगवान थाना पुलिस के समक्ष दिए गए बयान मढौरा के 6 लोगों को नामजद किया है. उनके द्वारा बताया गया कि वह अन्य महिलाओं के साथ जयमाला के स्टेज पर बैठी थी. उसी बीच मोबाइल चार्ज करने के बहाने बार-बार स्टेज पर एक युवक चढ रहा था. जिसे मना किया तो वह झगड़ा करने पर उतारू हो गया.
उसी बीच उसका लड़का और बारात के अन्य लोगों के द्वारा रोकटोक के बाद बात मारपीट में बदल गई. उसी बीच उनमें से एक लड़के ने पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दिया और पिस्टल से चली गोली उनके हाथ में लग गई. इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि बीती रात्रि स्मृति विवाह भवन में दो पक्षों के बीच मारपीट के बाद गोली चली थी. गोली एक महिला के हाथ में लगी है. उसका बयान दर्ज करने के बाद नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है.