जहरीली शराब कांड मामले में विसरा रिपोर्ट से खुलेगा मौतों का राज ; जिला प्रशासन ने जांच के लिए भेजा एफएसएल लैब

जहरीली शराब कांड मामले में विसरा रिपोर्ट से खुलेगा मौतों का राज ; जिला प्रशासन ने जांच के लिए भेजा एफएसएल लैब

CHHAPRA DESK – सारण में जहरीली शराब कांड मामले में कुल 42 मौतें मौतों की आधिकारिक पुष्टि की गई है. जिसमें 34 शवों का पोस्टमार्टम छपरा सदर अस्पताल में किया गया. जबकि 8 शव का पीएमसीएच में पोस्टमार्टम कराया गया था. इन सभी संदिग्ध मौतों का राज विसरा रिपोर्ट से ही खुलेगा. जिसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा रिजर्व किए गए विसरा को एफएसएल FSL भेजा जा रहा है.

बता दे कि जहरीली शराब कांड मामले में मृत सभी व्यक्तियों के शव से विसरा निकालकर अस्पताल प्रशासन के द्वारा रिजर्व किया गया था. जिसे जांच के लिए एफएसएल FSL, मुजफ्फरपुर भेजा जा रहा है. अब सबकी निगाहें लैब के रिपोर्ट पर टिकी हुई है. जिससे जहरीली शराब कांड मामले में मृत सभी व्यक्तियों के मौत का राज खुलेगा.

एफएसएल FSL में दो स्तर पर होगी विसरा की जांच

जहरीली शराब कांड मामले में अस्पताल प्रशासन के द्वारा रिजर्व किए गए विसरा की दो स्तर पर जांच होगी. मुजफ्फरपुर में विसरा का केमिकल और पैथोलॉजिकल दोनों जांच किया जाएगा. दोनों स्तर पर जांच के बाद ही लैब के द्वारा रिपोर्ट अस्पताल प्रशासन को भेजी जाएगी. जिसके बाद प्रशासन किसी नतीजे तक पहुंच सकेगा.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़