जहरीली शराब मामले में मशरक थानेदार एवं चौकीदार दोनों को एसपी ने किया निलंबित

जहरीली शराब मामले में मशरक थानेदार एवं चौकीदार दोनों को एसपी ने किया निलंबित

CHHAPRA DESK- सारण जिला के मढ़ौरा अनुमंडल अंतर्गत मशरक थाना एवं इसुआपुर थानांतर्गत कई गांवों में 27 व्यक्तियों के संदिग्ध स्थिति में मृत्यु होने एवं कई के ईलाजरत होने की सूचना पर सूचना प्राप्त होने के संबंध में एसपी के द्वारा कृत कार्रवाई में मशरक थाना अध्यक्ष पुअनि रितेश मिश्रा एवं चौकीदार 5/4 विकेश तिवारी को निलंबित कर दिया गया है.

वहीं घटना की सूचना प्राप्त होने पर पूरे जिले में मद्यनिषेध विशेष समकालीन महाअभियान चलाकर पिछले 16 घंटे में 86 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा 12.54 लीटर विदेशी शराब एवं 1671 लीटर देशी शराब, 150 लीटर स्प्रीट बरामद किया गया एवं 2206 लीटर महुआ चुलाई/कच्चा पास विनष्ट किया गया.

एसपी ने बताया कि मद्यनिषेध कानून के क्रियान्वयन एवं आसूचना संकलन में बरती गयी घोर लापरवाही एवं पूर्ण विफलता के साथ ही आदेशोल्लंघन, कर्तव्यहीनता एवं संदिग्ध आचरण के आरोप में मशरक थानाध्यक्ष व चौकीदार को निलंबित किया गया है. वहीं इस घटना के उद्भेदन एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अंजनी कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक – सह – अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया है,

जिसके द्वारा लगातार छापामारी की जा रही है. साथ ही पूरे मढ़ौरा अनुमंडल के प्रभावित क्षेत्रों में एएलटीएफ एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर के नेतृत्व में गठित विशेष छापामारी दल के द्वारा अभियान चला कर विशेष मद्यनिषेध छापामारी की जा रही है.

Loading

11
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़