CHHAPRA DESK – सारण जिले के मकेर प्रखंड स्थित फुलवरिया पंचायत के भाथा नोनिया टोली ग्राम में संदिग्ध परिस्थिति में कुछ व्यक्तियों की मृत्यु एवं बीमार होने की घटना के संबंध में विस्तार से जानकारी देने हेतु आज दिनांक 05 अगस्त को जिला पदाधिकारी राजेश मीणा एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के द्वारा संयुक्त रुप से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया गया. जिला पदाधिकारी के द्वारा दुखद घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि अबतक दस व्यक्तियों के ज्ञात सूत्रों से एवं एक व्यक्ति के अज्ञात सूत्र से मृत हो जाने की सूचना प्राप्त है. इनमें से नौ व्यक्तियों की मृत्यु पीएमसीएच पटना में इलाज के दौरान हो गयी. एक व्यक्ति की मृत्यु निजी अस्पताल में इलाज के क्रम में हुई है. पीएमसीएच पटना में वर्तमान में छः व्यक्तियों का एवं सदर अस्पताल छपरा में बारह बीमार व्यक्तियों का इलाज चल रहा है.
जिला पदाधिकारी ने मीडियाकर्मियों से भी अपील करते हुए कहा कि शराब सेवन के विरुद्ध वातावरण निर्माण मे वे भी सकारात्मक भूमिका का निवर्हन करें। दिये गये प्रशासनिक निर्देशों के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रभावित क्षेत्रों में सर्वप्रथम घर-घर सर्वे कर लोगों से बीमार व्यक्तियों के संबंध में जानकारी एकत्रित की जा रही है ताकि बीमार व्यक्तियों का समूचित उपचार करवाया जा सके. विशेष सर्वे दल में मेडिकल टीम के साथ जीविका की दीदीयॉ, कल्याण एवं आईसीडीएस विभाग के पदाधिकारीगणों एवं कर्मियों की भी सहायता ली जा रही है. प्रभावित क्षेत्रों के गांवों में अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ एएलटीएफ टीम एवं प्रशासनिक पदाधिकारी, उत्पाद विभाग की टीम अन्य पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा संयुक्त रुप से अग्रत्तर कार्रवाई के तहत लगातार छापामारी की जा रही है ताकि इस घटना के दोषी व्यक्तियों को पकड़कर उनपर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके.
पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा बताया गया कि इस घटना के संबंध में कांड दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है। अबतक पांच गिरफ्तारी एवं 1451 लीटर अवैध शराब बरामद किये जाने की जानकारी दी गयी। इस संबंध में आसूचना तंत्र के निष्फल होने के आरोप में स्थानीय चौकीदार एवं थाना प्र्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनपर विभागीय कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है. पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा बताया गया कि पिछले कई महीनों से उत्पाद विभाग एवं पुलिस की संयुक्त छापामारी पूरे जिले में अभियान के तहत की जा रही है. गिरफ्तारी एवं शराब के जब्ती के मामले में सारण जिला के पूरे राज्य में अव्वल होने की जानकारी दी गयी. शराब कानून को कठोरता से जिला में लागू करवाया गया है. इस तरह की घटनाओं पर प्रभावी ढंग से रोक लगाने हेतु सामाजिक चेतना की आवश्यकता है. शराब सेवन के विरुद्ध लगातार जन-जागरुकता अभियान के साथ वातावरण निर्माण किये जाने की आवश्यकता पर बल दिया गया.